रायबरेली - सेवा निवृत्त उप प्राचार्य ने प्रधानमंत्री व जनपद के सांसद को लिखा पत्र

रायबरेली - सेवा निवृत्त उप प्राचार्य ने प्रधानमंत्री व जनपद के सांसद को लिखा पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

"माया नगरी" एवं "झीलों की नगरी" को जाने वाली दो ट्रेनों के ठहराव की बछरावां रेलवे स्टेशन पर रखी मांग 

बछरावा, रायबरेली- कस्बे के निकट स्थित पटेल नगर कॉलोनी के रहने वाले सेवा निवृत्त उप प्राचार्य (नवोदय विद्यालय) गोवर्धन प्रसाद मिश्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रायबरेली जनपद के सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर लखनऊ रायबरेली रेल खंड के प्रमुख रेलवे स्टेशन बछरावां पर झीलों की नगरी "भोपाल" को जाने वाली ट्रेन संख्या 12183/12184 प्रतापगढ़- भोपाल एक्सप्रेस एवं माया नगरी "मुंबई" को जाने वाली ट्रेन संख्या 12173/12174 उद्योग नगरी प्रतापगढ- मुंबई एक्सप्रेस के ठहराव की मांग दो-दो आरक्षित सीटों के साथ की है। उन्होंने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया है कि, बछरावां से भोपाल व मुंबई जाने की कोई ट्रेन नहीं है। इसके लिए यहां के यात्रियों को लखनऊ जाना पड़ता है। साथ ही बछरावां रेलवे स्टेशन रायबरेली जनपद के शिवगढ़, हलोर, महाराजगंज, सेंहगो, कुंदनगंज, गुरबक्शगंज, हरचंदपुर, खीरो, कुर्री-सुदौली, जोहवाशर्की, शेखपुर समोधा, इचौली, पश्चिम गांव, हरदोई, पहनासा, थुलेडी, दोस्तपुर एवं उन्नाव जनपद के मौरावा व हिलौली तक के यात्रियों को रेलवे परिवहन की सुविधा प्रदान करने वाला निकटतम रेलवे स्टेशन है। इसलिए जनहित में आपसे अनुरोध है की उपयुक्त दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज बछरावां(उत्तर रेलवे) स्टेशन पर करने की कृपा करें। साथ ही साथ उन्होंने पत्र में स्थानीय बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख बछरावां एवं नगर पंचायत के सभी सभासद गणों के साथ अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रेस क्लब बछरावां के पदाधिकारी एवं सदस्यों की ओर से सरकार से यह मांग की है कि अगर यह दो ट्रेन बछरावां रेलवे स्टेशन पर रुक जाएं तो, जनता के हित के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। अब देखने वाली बात क्या होगी कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रायबरेली के सांसद राहुल गांधी बछरावां क्षेत्र के इर्द-गिर्द 30-35 किलो मीटर की रेंज में रहने वाली जनता को बेहतर रेल सुविधा मुहैया कराने के लिए इन दोनो ट्रेनों का ठहराव कब तक बछरावां रेलवे स्टेशन पर संभव कर पाएंगे।