रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत; पांच घायल

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-बछरावां से सवारियां लेकर आ रहे टेंपो में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे खड्ड में पलट गया।
हादसे में टेंपो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गणेशगंज निवासी राम प्यारे टेंपो चलाते हैं। सोमवार की दोपहर वह बछरावां से सवारियां लेकर कस्बा आ रहे थे।बांदा-बहराइच राजमार्ग पर रानीखेड़ा स्थित अल्पी खेड़ा माइनर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनके टेंपो में जाेरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। घटना से अफरा तफरी मच गई। राहगीर व आस पास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
बताया जा रहा है कि टेंपो सवार बाराबंकी जनपद के मेटमुआ हैदरगढ़ निवासी चंद्रकला व एक-दो अन्य सवारियां खड्ड के पानी में चली गई। मौके पर एकत्रित लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। साथ ही टेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में चंद्रकला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो चालक राम प्यारे, रानीखेड़ा निवासी मानसी, शिवली निवासी मनोज कुमार पांडेय, बछरावां के जहांगीराबाद निवासी ननकई व रजनी घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने आनन फानन सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते मानसी व मनोज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।थानाध्यक्ष विंध्य विनय कुमार का कहना है कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।


