रायबरेली में जहाजी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ विशाल आयोजन,मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का हुआ भव्य स्वागत

रायबरेली में जहाजी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ विशाल आयोजन,मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का हुआ भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-बलीपुर में जहाजी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मुख्य अतिथि


रायबरेली जनपद के डलमऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत बलीपुर गांव में जहाजी क्रिकेट के विशाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में दूर-दराज से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाया। क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन पर भाजपा नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी ने पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर परंपरागत सम्मान के प्रतीक स्वरूप मंत्री को गदा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
टूर्नामेंट के दौरान मैदान में सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। मैचों के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का जोश देखने लायक रहा। आयोजन स्थल पर खेल के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी संदेश देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने सहभागिता की। आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों और खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया। आयोजकों ने बताया कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों, आयोजक समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।