Raibareli-प्रेमी युगल के प्यार में परिजन बन रहे थे बाधा,खाया जहरीला पदार्थ

Raibareli-प्रेमी युगल के प्यार में परिजन बन रहे थे बाधा,खाया जहरीला पदार्थ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-- संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल ने खाया जहर दोनों  प्रेमी युगल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए किया गया रेफर मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचू का पुरवा गांव का है जहां की रहने वाली संजू पुत्री राम सजीवन उम्र 18 वर्ष का पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक रंजीत पुत्र भारत उम्र 20 वर्ष निवासी निरही का पुरवा से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों साथ साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए अपने प्यार को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन तभी अचानक किसी बात को लेकर दोनों प्रेमी युगलों में आपस में विवाद हो गया जिससे दोनों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की हालत बिगड़ती देख दोनों के परिजनों उसे लेकर  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद पहुंचे लेकिन वहां दोनों की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली जाना दोनों को हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वही इस मामले में परिजन कुछ बोलने को तैयार नही है।