रायबरेली-डीएम-एसपी ने तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं

रायबरेली-डीएम-एसपी ने तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं

-:विज्ञापन:-



शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण से निस्तारण कराए अधिकारी: डीएम


सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 109 शिकायतें आयी, 12 का तत्काल हुआ निस्तारण

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

रायबरेली। विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 39, पुलिस 33, विकास 07, समाज कल्याण 01 एवं अन्य 29 कुल 109 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 12 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित कराए। पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित मामलों को सुना और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में बिजली बिल राहत योजना के अन्तर्गत लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना के तहत बिजली बिल बकाएदारों को राहत प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया पर 100 प्रतिशत सरचार्ज में माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चंद्रा, उप जिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश कुमार त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सतीश प्रसाद मिश्रा, सीओ लालगंज अमित सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।