रायबरेली-राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायबरेली-राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-



कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद का मनाया गया जन्मदिवस

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। सोमवार को विकास क्षेत्र के अंतर्गत बिशुनपुर ग्राम सभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुशील पासी के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ संग्राम के कार्यक्रम एवं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी के जन्मदिन के कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति एवं रायबरेली जनपद के प्रभारी भारत गौतम मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सुशील पासी ने वर्तमान की भाजपा सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर इसे भाजपा सरकार का राजनीतिक कुचक्र बताया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह पार्टी पहले तो महात्मा गांधी को ही मार चुकी है, अब उनके नाम पर चल रही योजनाओं को भी समाप्त कर देश की आजादी के प्रति दिए गए उनके योगदान एवं बलिदान को समाप्त करना चाहती है। कार्यक्रम समापन से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित मौजूद कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिवस केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सियाराम मिस्त्री, बृजेश चौधरी, जय सिंह पासी, यशपाल पटेल, महादेव, संतप्रताप, विकास, रामकुमार, हरिश्चंद्र, मनोज कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।