रायबरेली-बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने कहा पूर्ण रूप से बंद कर दो आपूर्ति

रायबरेली-बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने कहा पूर्ण रूप से बंद कर दो आपूर्ति

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -कभी नम तो कभी शुष्क हवाओं के कारण वातावरण में में गर्मी और उमस बनी हुई है । ऐसे में बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है । उपभोक्ता इस कदर परेशान हो गए है कि वह पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति बंद करने की बात कहने लगे है ।
      इस समय अधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है । विशेषकर शाम और दोपहर की कटौती ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है । क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र और तहसील उपकेंद्र की आपूर्ति बुरी तरह चौपट है । शाम से लेकर रात तक और सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद तक आपूर्ति ठप रहती है । इधर गर्मी भी अपने प्रचंड रूप में है । जिससे उपभोक्ता परेशान है ।

उपभोक्ताओं की बात

बहेरवा चौराहा निवासी सुशील मोदनवाल ने कहा कि विगत 15 दिनों से बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर रखा है । शाम 6 से बिजली काट दी जाती है और रात 12 बजे के बाद बिजली दी जाती है । भीषण गर्मी में लोग सड़क पर घूमकर रात बिता रहे है । जिस तरह लोगों को तड़पाकर बिजली दी जाती है , इससे बेहतर की हमेशा के लिए विद्युत आपूर्ति रोक दी जाए ।
    यहीं के रहने वाले श्रवण अग्रहरि ने बताया कि तहसील उपकेंद्र से चलने वाले लक्ष्मीगंज फीडर में रात दिन मिलाकर बमुश्किल आठ घंटे बिजली दी जाती है । जिससे लोग गर्मी से बेहाल रहते है । इससे बेहतर है कि स्थाई रूप से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाए , जिससे लोग उम्मीद न करें ।
        फरीदपुर गांव निवासी सौरभ गुप्ता ने बताया कि उनका गांव एनटीपीसी की बाउंड्री से जुड़ा हुआ है । गांव के चारों ओर एनटीपीसी की बिजली जगमगाती है और गांव में अंधेरा छाया रहता । जिससे मन में बड़ी कुंठा जागृत होती है । हम लोग लोग बिजली उत्पादन का प्रदूषण सहते है और हमें ही बिजली नहीं मिल पाती है । 
   बहेरवा गांव के पूर्व प्रधान अमरनाथ फौजी का कहना है कि बिजली की बढ़ी बदतर दशा है । गांव के बच्चे बूढ़े और बीमार गर्मी में बिजली न मिल पाने के कारण परेशान है । जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है , और राजनेता खुद में मस्त हैं। ऐसे में आम जनता क्या करे । इससे अच्छा है कि बिजली दी ही न जाए , जिससे लोग वैकल्पिक व्यवस्था कर लेंगे ।