रायबरेली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का महाअभियान, पर्यावरण संरक्षण वा नशा मुक्ति पर दी गई विधिक जानकारी

रायबरेली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का महाअभियान, पर्यावरण संरक्षण वा नशा मुक्ति पर दी गई विधिक जानकारी
रायबरेली: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का महाअभियान, पर्यावरण संरक्षण वा नशा मुक्ति पर दी गई विधिक जानकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार (रायबरेली): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (UPSLSA) के मार्गदर्शन में जनपद की विभिन्न तहसीलों में दो बड़े जन-जागरूकता अभियानों का आगाज किया गया है।


खोजनपुर ग्राम पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
अभियान के अंतर्गत ऊंचाहार तहसील की ग्राम पंचायत खोजनपुर में एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान पीएलवी जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों को कानून की सामान्य जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर ऊंचाहार के उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी (ऊंचाहार एवं जगतपुर), खंड शिक्षा अधिकारी और तहसील विधिक सेवा समिति की सचिव/तहसीलदार महोदया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रोटेक्ट टुडे, सिक्योर टुमारो: प्रदूषण के विरुद्ध जंग
सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए "Protect Today, Secure Tomorrow" पहल के तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य सुरक्षा: ग्रामीणों को पराली न जलाने और कूड़ा-करकट का सही निस्तारण करने की सलाह दी गई।
कानूनी अधिकार: लोगों को बताया गया कि प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण में रहना उनका संवैधानिक अधिकार है।
बचाव के उपाय: शिविर में मास्क के उपयोग और धूल से बचाव के व्यावहारिक तरीकों पर भी चर्चा की गई।
नालसा 'DAWN': नशा मुक्त भारत का संकल्प
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 5 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक विशेष सप्ताह मनाया जा रहा है। 'DAWN' (Drug Awareness and Wellness Navigation) अभियान के तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अनुपम शौर्य) ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को उनके विधिक अधिकारों के प्रति सजग बनाना है। इसके लिए सदर, लालगंज, महाराजगंज, ऊंचाहार, सलोन, डलमऊ और तिलोई तहसीलों में पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) को सक्रिय कर दिया गया है।