रायबरेली:एआरटीओ प्रवर्तन ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक दर्जन वाहनों के विरुद्ध की कार्यवाही,मचा हडकंम्प।

रायबरेली:एआरटीओ प्रवर्तन ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक दर्जन वाहनों के विरुद्ध की कार्यवाही,मचा हडकंम्प।
रायबरेली:एआरटीओ प्रवर्तन ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक दर्जन वाहनों के विरुद्ध की कार्यवाही,मचा हडकंम्प।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी



ऊंचाहार/रायबरेली-नगर क्षेत्र में एआरटीओ प्रवर्तन ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक दर्जन वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की है, जिसमें एक स्कूली वैन भी शामिल है, वहीं एआरटीओ की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान दो ओवरलोड डम्परों को सीज करने की कार्यवाही की गई, और एक पिकअप जो पिछले पांच वर्षों से बिना फिटनेस सड़क पर फर्राटा भर रही थी उसे सीज किया गया और लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल की वैन जो क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर ले जा रही थी, उसका चालान किया गया है।वहीं एआरटीओ प्रवर्तन की इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक दर्जन वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें सीज किये गए वाहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।