रायबरेली-जिला पंचायत अध्यक्ष की सास का निधन , गोकना गंगा तट पर हुआ अंतिम संस्कार

रायबरेली-जिला पंचायत अध्यक्ष की सास का निधन , गोकना गंगा तट पर हुआ अंतिम संस्कार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी की सास का मंगलवार की प्रातः निधन हो गया । वह काफी समय से बीमार थी , उनका लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
    ऊंचाहार के बिकई गांव निवासिनी राजकली की उम्र 75 साल थी । उनके बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पूतून निर्मल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे चांदन में इंचार्ज प्रधानाचार्य है । वह काफी समय से बीमार चल रही थी । दो दिन पूर्व उनको काफी दिक्कत होने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  जहां उन्होंने अंतिम सांस ली । मंगलवार को मध्याह्न क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । जहां पर अपनी जनता पार्टी  के नेता उत्कृष्ट मौर्य अशोक , नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बाबा ज्ञान सिंह , मंत्री दिनेश सिंह के प्रतिनिधि कनक बिहारी सिंह ,भाजपा नेता सोनू सिंह , प्रधान प्रतिनिधि शिव मौर्य , देशराज साईं , सुधीर गुप्ता ,सर्वेश सिंह चौहान, छोटेलाल  सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।