रायबरेली-अनियंत्रित स्कॉर्पियो हाईवे से नीचे कूदकर पेंड से टकराई, चालक घायल

रायबरेली-अनियंत्रित स्कॉर्पियो हाईवे से नीचे कूदकर पेंड से टकराई, चालक घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


शिवगढ़ रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांदा-बहराइच राजमार्ग पर नरबिला पुल के पास बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बछरावां की ओर से शिवगढ़ की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे कूद गई और बाबूल के पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो अल्पीखेड़ा नाले के पुल को पार करते ही संतुलन खो बैठी। पुल मोड़ पर स्थित होने के कारण वाहन चालक मोड़ का सही अंदाजा नहीं लगा सका और हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो में केवल चालक ही सवार था। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अल्पीखेड़ा नाले का पुल दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन चुका है, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। विशेषकर रात और कोहरे के समय यहां दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इस संबंध में शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं उक्त घटनास्थल दुर्घटना का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु बताया जा रहा है, क्योंकि इसका घुमावदार पुल दुर्घटना का मुख्य कारण बनता हुआ राहगीरो की जान जोखिम में डाल रहा है और आए दिन हादसों का शिकार हो रहे राहगीर अपनी जान भी गवा रहे हैं।