रायबरेली-देसी शराब की दुकान में नगदी समेत पांच पेटी शराब चोरी,,,,

रायबरेली-देसी शराब की दुकान में नगदी समेत पांच पेटी शराब चोरी,,,,
रायबरेली-देसी शराब की दुकान में नगदी समेत पांच पेटी शराब चोरी,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- अकोढिया गांव स्थित देसी ठेका शराब की दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने पांच पेटी शराब समेत 22 हजार रुपए नगदी पार कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।


     ठेका शराब के सेल्समैन रामप्रकाश सिंह का कहना है कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार की रात्रि करीब दस बजे अकोढ़िया गांव स्थित देशी शराब की दुकान बंद कर चला गया था। सुबह पड़ोसी द्वारा सूचना दी गई थी उसकी दुकान का दरवाजा खुला हुआ है। जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान से पांच पेटी छह पौवा से देशी शराब गायब थी। साथ ही दुकान के गल्ले में रखा 22 हजार रुपए भी गायब थे। शुक्रवार की सुबह पीड़ित सेल्समैन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।