रायबरेली - चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर एसपी डॉ यशवीर सिंह हुए सख्त, दिये निर्देश

रायबरेली - चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर एसपी डॉ यशवीर सिंह हुए सख्त, दिये निर्देश

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने मांझा (खासकर खतरनाक चाइनीज मांझा) बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने बताया कि हाल ही में जगतपुर थाना क्षेत्र सहित कई थानों में मांझे से दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें लोगों के घायल होने और जान जोखिम में पड़ने की घटनाएं सामने आईं। पहले कुछ मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई थी, लेकिन अब और सख्ती बरती जाएगी। डॉ. यशवीर सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि कोई दुकानदार, विक्रेता या मालिक मांझा बेचते या इसमें संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मांझे से गले कटने जैसी घटनाओं में लोगों की जान तक जा सकती है, इसलिए यह कार्यवाही जनसुरक्षा के लिए जरूरी है। पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं कि बाजारों में निगरानी बढ़ाई जाए और अवैध बिक्री पर तुरंत एक्शन लिया जाए। यह कदम मकर संक्रांति जैसे त्योहारों को देखते हुए उठाया गया है, जब मांझे की अत्यधिक मांग बढ़ती है।