अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: चंद्रकेश मौर्य


डलमऊ तहसील परिसर में डलमऊ तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक  संरक्षक अशोक सिंह की अध्यक्षता में  आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए  हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री  को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक वर्मा के माध्यम  से ज्ञापन प्रेषित किया गया।  ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओ ने अवगत कराया गया की निम्नलिखित मांगों को तत्काल पूर्ण कराया जाए नहीं तो यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ का तत्काल स्थानांतरण किया जाए निहत्थे अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लिए जाए अधिवक्ता प्रोडक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए हापुड़ जिले के अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जाए इन पांच मांगों को लेकर तहसील बार एसोसिएशन डलमऊ के अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखा है।