Raibareli-थानाध्यक्ष गुरबख्शगंज पर होमगार्ड ने लगाया मारपीट का आरोप*

Raibareli-थानाध्यक्ष गुरबख्शगंज पर होमगार्ड ने लगाया मारपीट का आरोप*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार*

*पूर्व तैनाती स्थलों पर भी चर्चित रह चुके हैं निरीक्षक इंद्रपाल सिंह सेंगर*

*एसपी ने जांच कर उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन*

रायबरेली-थाना गुरबक्शगंज में तैनात एसओ का विवादों से पुराना नाता रहा है!जनपद में जहां भी उनकी तैनाती रही है वह विवादों से अपने आपको दूर नहीं रख पाए हैं!थानाध्यक्ष गुरुबक्शगंज का स्वभाव आततायी,नीति विभाग विरोधी,नियत संविधान के प्रतिकूल और निष्ठा पुलिस मुखिया की सोंच के विपरीत है! एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे होमगार्ड ने थानाध्यक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है!मामला गुरबक्शगंज थाने का है,जहां थानाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सेंगर व हेड कांस्टेबल संतोष कुमार पाल सिंह ने मुजरिम को भगाने के आरोप में होमगार्ड राम शंकर यादव को लात घूंसे से थाने के अंदर जमकर मारा पीटा!जिसकी शिकायत मंगलवार को लेकर कमांडेंट सहित आधा दर्जन होमगार्ड पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और थानाध्यक्ष व हेड़ कांस्टेबल पर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई!वहीं पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड को जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है!उल्लेखनीय है कि थाने आने वाले पीड़ितों और फरियादियों के साथ अपने व्यवहार को लेकर पूर्व तैनाती स्थलों पर भी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह सेंगर चर्चित रह चुके हैं!यही कारण था कि सरेनी से हटने के बाद वह लंबे समय तक साइडलाइन थे,लेकिन तिकड़़म और सिफारिश से गुरबक्शगंज थाने का चार्ज पा जाने के बाद उनके रंग और ढंग फिर पुराने ढ़र्रे में बदल गए हैं!