Raibareli-योगी सरकार की छवि धूमिल कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता

Raibareli-योगी सरकार की छवि धूमिल कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484


रायबरेली में आम आदमी की जमीन जायदाद पर दबंगो द्वारा कब्जा करने के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है ताजा मामला जिलाधिकारी कार्यालय में आज उस समय देखने को मिला जब जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के तौधकपुर गांव निवासी पूनम वर्मा अपने परिवार के साथ पहुची और जिलाधिकारी से न्याय की मांग की।पीड़िता का आरोप है कि वो वर्तमान में परिवार के साथ इंदौर में रहती है।तौधकपुर में उसका पुश्तैनी मकान है जिसकी देख रेख के लिए वो व उनका परिवार समय समय पर आता रहता है।दो माह पहले जब वो लोग यंहा आये तो उन्होंने दरवाजे पर लगे ताले में चाभी लगाई तो वो नही खुला तब उन्होंने उसे तोड़ दिया।घर के अंदर जाकर देखा तो वंहा रखा सामान गायब था।जिसपरा उन्होंने जानकारी की तो पता चला गांव के निवासी मनीष त्रिवेदी जो खुद को भाजपा नेता बताते है उन्होंने उनके घर पर कब्जा कर लिया और अब वो मकान खाली करने को तैयार नही है।साथ ही जान से मारने की धमकी देते है।उनके पुत्र की भी रेकी करते है ।फिलहाल पूरे मामले को सुनकर जिलाधिकारी ने उन्हें पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया और कैमरे के सामने चुप्पी साध ली ,वही अगर बात की जाए तो बात की जाए तो पीड़ित परिजनों का कहना है की बीजेपी कार्यकर्ता होने की वजह से उन्हें उच्चअधिकारियों से न्याय नहीं मिल रहा अब देखने वाली बात यह है कि आखिरकार इस पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या यह परिवार इसी तरीके से दरबदर भटकता रहेगा।