Raibareli-हरे पेड़ों की हो रही कटान की कठपुतली बनी थाना गदागंज पुलिस ।

Raibareli-हरे पेड़ों की हो रही  कटान की कठपुतली बनी थाना गदागंज पुलिस ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चन्द्रकेश मौर्य



रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंजरे जलालपुर धई लोधन पुरवा गांव में लल्ली उर्फ़ लाल मोहम्मद  निवासी धमधमा मजरे पोस्ट कुरौली बुधकर दबंग ठेकेदार के द्वारा  हो रही अवैध कटान प्रशासन के रहमों करम पर फल फूल रहे ठेकेदार वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ या गदागंज आओ हरे पेड़ कटाओ ठेकेदार की मनमानी से हरे पेड़ों की हो रही अवैध कटान प्रशासन बना हुआ है मूकदर्शक पर्यावरण को लेकर थाना गदागंज पुलिस लापरवाह नजर आ रही थाना क्षेत्र में हरे आम के पेड़ों पर धड़ल्ले चल रहे हैं आरे तीन पेड़ काटे जा चुके हैं वही जब इस मामले पर वनरक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कलमी आम के पेड़ हैं ऐसे में देखा जाए तो अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है ठेकेदारों की बल्ले बल्ले वह क्षेत्री लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस व वन विभाग की सांठगांठ से क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है पर्यावरण को लेकर सुबह के मुखिया अभियान चलाने की बात कर रहे हैं तो वही हल्का दरोगा वाह वनरक्षक की सांठगांठ से हरे आम के पेड़ों पर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है