अखिलेश यादव से नीतीश कुमार ने की मुलाकात, 2024 में BJP को रोकने की बनेगी रणनीति!

अखिलेश यादव से नीतीश कुमार ने की मुलाकात, 2024 में BJP को रोकने की बनेगी रणनीति!

-:विज्ञापन:-

सोमवार को जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. सोमवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलकात की. उसके बाद फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे. जहां से वो सपा कार्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की.

बताया जा रहा है कि अखिलेश और नीतीश कुमार की यह मुलाकात 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बेहद अहम है. लोकसभा की 543 सीटों में से अकेले यूपी और बिहार से 120 सीटें जाती हैं. नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव बिहार के दिग्गज नेता हैं.

वहीं अखिलेश यादव यूपी की सियासत के एक बड़े चेहरे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार बीजेपी खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हुए हैं.

2019 में, लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने दोनों राज्यों की 79 लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराया था. इसके बाद जद (यू) ने तब से भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को छोड़ दिया है और राजद, कांग्रेस एवं वाम दलों के साथ गठबंधन में बिहार में सरकार बनाई.