रायबरेली-तहसीलदार की अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस में 12 सियासती पत्रों में एक का भी निस्तारण नही,,,,,,

रायबरेली-तहसीलदार की अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस में 12 सियासती पत्रों में एक का भी निस्तारण नही,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 12 शिकायती पत्र आये, जिसमें एक भी शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका ,सभी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
तहसीलदार अजय गुप्ता की ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।


सांवापुर नेवादा निवासी बिटुले देवी ने भूमि विवाद की शिकायत की,पूरे तीर निवासी चंद्रावती ने रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत की, कटरा उसरैना निवासी मकान निर्माण करवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, पूरे पलऊ निवासी जमुनी देवी जबरन कब्जा किये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सत्याराज, कोतवाल बालेन्दु गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।