रायबरेली- ऊंचाहार में दिन भर छाया रहा कोहरा , नहीं निकला सूरज

रायबरेली- ऊंचाहार में दिन भर छाया रहा कोहरा , नहीं निकला सूरज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- रायबरेली पूरा क्षेत्र  पिछले दो सप्ताह से कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है । नववर्ष के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और नजदीक की चीजें भी साफ नजर नहीं आईं।
घने कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यक कार्यों से घर से निकलने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रमुख मार्गों और राजमार्गों पर इक्का-दुक्का वाहन ही धीमी गति से लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए, जिससे जनजीवन की सुस्ती साफ नजर आई।हालांकि, नववर्ष के पहले दिन गुरुवार सुबह कोहरा अपेक्षाकृत कम था और सूर्यदेव के दर्शन होने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत की उम्मीद जगी थी। लेकिन यह राहत अल्पकालिक साबित हुई और शुक्रवार सुबह फिर से घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।ठंड और शीतलहर का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सुबह-सवेरे कृषि कार्य करने वाले किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में किसी बड़े सुधार की संभावना से इनकार किया है। धूप न निकलने की स्थिति में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे जनजीवन और अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।