रायबरेली- बाइक व बोलेरा की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

रायबरेली- बाइक व बोलेरा की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- क्षेत्र के सवैया हसन के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज की ओर से लखनऊ जा रही एक तेज़ रफ्तार बोलेरा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज़ रफ्तार में था और अचानक डिवाइडर के पास मोड़ लेने लगा, तभी पीछे से आ रही बोलेरा ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवक को ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।