रायबरेली-शासन के निर्देश पर बनने वाले हेलीपैड के संबंध में डीएम ने दी जानकारी

रायबरेली-शासन के निर्देश पर बनने वाले हेलीपैड के संबंध में डीएम ने दी जानकारी

-:विज्ञापन:-




रायबरेली। जनपद में शासन के निर्देश पर आपातकालीन सेवाओं प्रशासनिक कार्यों और VIP मूवमेंट को सुगम बनाने के लिए स्थायी हेलीपैड निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में 6 तहसीलों में कुल 18 ब्लाक हैं। हेलीपैड बनाने के लिए राजस्व विभाग को जमीन तलाशने का कार्य दिया गया है। वर्तमान में सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही स्थाई तौर पर हेलीकाप्टर उतरने की व्यवस्था मौजूद है, बाकी अन्य जगहों पर अस्थाई हेलीपैड बनाए जाते हैं। जिले के सभी 18 विकास खंडों पर स्थाई तौर पर हेली पैड बनाए जाने के लिए राजस्व विभाग को जमीन तलाश कर देने के निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए हैं। जमीन मिलने पर पीडब्ल्यूडी के साथ समन्यवय बनाकर राजकीय हेलीपैड का निर्माण करवाया जाएगा।