रायबरेली - गिट्टी लदा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पलटा, सभी सुरक्षित

रायबरेली - गिट्टी लदा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पलटा, सभी सुरक्षित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर मंगलवार को तकरीबन 11:00 बजे के शिवगढ़ से हैदरगढ़ की ओर जा रहा एक गिट्टी लदा डंपर तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल उक्त हादसे में सभी सुरक्षित बताए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिट्टी लदा डंपर शिवगढ़ से हैदरगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही वह उक्त मार्ग पर पिपरी गांव के आगे पुल के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार होने के चलते वह अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर पलटने से सड़क मार्ग पर गिट्टी पूरी तरह बिखर गई। जिससे आवागमन भी बाधित हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद डंपर को सड़क से क्रेन के माध्यम से हटाया गया और सड़क मार्ग पर फैली गिट्टी एवं उसके ढेर को भी किनारे कराया गया। तब पुन: आवागमन जाकर शुरू हो पाया है। वहीं उक्त घटना में मामूली रूप से घायल चालक एवं परिचालक का पास में स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है।