रायबरेली-थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी हालत, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

रायबरेली-थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी हालत, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

-:विज्ञापन:-





रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


शिवगढ़ रायबरेली। स्थानीय थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान रविवार शाम 6:00 बजे के आसपास अचानक हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने के पश्चात अन्य स्टाफ के पुलिस कर्मियों के द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल पुत्र मंगली प्रसाद उम्र 53 वर्ष, जो की ड्यूटी पर नियुक्त थे। तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई, आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों एवं अन्य स्टाफ के लोगों के द्वारा तत्काल उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक संजीव शुक्ला ने प्राथमिक परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया है। इस बाबत चिकित्सक संजीव शुक्ला के द्वारा बताया गया कि उक्त मरीज जिस समय अस्पताल में आया हुआ था, उस समय वह मृत अवस्था में ही था। परंतु साथी पुलिस कर्मियों मे संदेह की स्थिति न उत्पन्न होने पाए, जिसके कारण उसका प्राथमिक परीक्षण किया गया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक जांच करने के पश्चात उन्हे मृत घोषित कर दिया गया है। फिर भी साथी पुलिस कर्मी बाहर किसी अस्पताल में ले जाकर उनकी ईसीजी कराकर हार्ट बिट की स्थिति की जानकारी लेना चाह रहे हैं।