रायबरेली:अरखा के पास पाइपलाइन से टकराई बाइक, पट्टी रहस कैथवल का युवक घायल

रायबरेली:अरखा के पास पाइपलाइन से टकराई बाइक, पट्टी रहस कैथवल का युवक घायल
रायबरेली:अरखा के पास पाइपलाइन से टकराई बाइक, पट्टी रहस कैथवल का युवक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊँचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अरखा गाँव के पास की है, जहाँ तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिछी पाइपलाइन से जा टकराई।
अनियंत्रित होकर पाइपलाइन से भिड़ी बाइक


जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव निवासी विधासागर अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह अरखा गाँव के समीप पहुँचा, बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। संतुलन बिगड़ने से बाइक सीधे सड़क पर बिछी पाइपलाइन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विधासागर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया।
सीएचसी में कराया गया भर्ती
हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ऊँचाहार पहुँचाया गया।
डॉक्टरों का बयान
सीएचसी अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल अवस्था में एक युवक को अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उसका उपचार शुरू कर दिया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।