रायबरेली-बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

रायबरेली-बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

-:विज्ञापन:-




रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद में चलाया जा रहे हैं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत व जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत जागरुकता अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। विगत 27 नवम्बर 2025 से आगामी 8 मार्च 2026 तक भारत में 100 दिवसीय 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान प्रस्तावित है जिसके अंर्तगत द्वितीय चरण 01 जनवरी  2026 से 31 जनवरी  2026 तक प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत धार्मिक स्थल हलवाई की दुकान रेस्टोरेंट व पूजा व शादी की सामग्री की दुकानों पर जागरूक करते हुए आज जनपद मुख्यालय में हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वुमेन टीम द्वारा आर0डी0ए0, सरस्वती शिशु मंदिर एवं किशोर न्याय बोर्ड में बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करते हुए बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई तथा लोगों को बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की  एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह होता है तो ऐसे  विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है यदि ऐसे आपके आसपास हो रहा है तो आप 1098 पर सूचित करें।साथ ही लोगों को महिला कल्याण विभाग संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टाप केंद्र आदि के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर शेफाली सिंह, पूजा तिवारी, सूफिया खातून, मीनू श्रीवास्तव, दिनेश यादव, राजेश कुमार एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।