रायबरेली - जल जीवन मिशन की लीकेज पाइप बनी परेशानी का सबब, श्रद्धालु और नमाजी परेशान

रायबरेली - जल जीवन मिशन की लीकेज पाइप बनी परेशानी का सबब, श्रद्धालु और नमाजी परेशान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- विकासक्षेत्र के बैंती बाजार स्थित मस्जिद चौराहे पर जल जीवन मिशन विभाग की पाइप लाइन पिछले लगभग एक माह से लीकेज होने के कारण व्यापारियों, स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लीकेज पाइप से लगातार निकल रहा पानी मस्जिद और मन्दिर के पास जमा हो रहा है, जिससे गंदगी फैल गई है। हालात ऐसे हैं कि शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और मस्जिद में नमाज अदा करने जाने वाले नमाजियों को गंदे पानी से होकर गुजरना मजबूरी बन गयी है। स्थानीय व्यापारी शौकत अली ने बताया कि पानी जमा रहने से आए दिन बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, वहीं दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। कमल किशोर रावत, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इस्माइल, शैलेंद्र तिवारी सहित अन्य लोगों ने जल जीवन मिशन विभाग से शीघ्र लीकेज पाइप को दुरुस्त कराने की मांग की है। इस संबंध में जल जीवन मिशन विभाग के जेई शिवराज कनौजिया ने बताया कि उन्हें लीकेज की जानकारी नहीं थी। लीकेज पाइप को सही करा दिया जाएगा।