Raibareli-रायबरेली में कानून गो और लेखपाल का खेल, दर्ज हो गया केस

Raibareli-रायबरेली में कानून गो और लेखपाल का खेल, दर्ज हो गया केस
Raibareli-रायबरेली में कानून गो और लेखपाल का खेल, दर्ज हो गया केस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-कानूनगो, लेखपाल से सांठगांठ करके कुछ लोगों ने 63 वर्षीय बुजुर्ग को मृत दिखाकर उसकी जमीन अपने नाम लिखा ली। पीड़ित को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने नाराजगी जताई। इस पर आरोपियों ने जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार देर शाम भदोखर थाने में कानूनगो, लेखपाल समेत नौ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना करने का केस दर्ज किया है।

भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाभेला ग्राम पंचायत के पूरे निकासू गांव निवासी रामलखन ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसकी कुछ जमीन बेलाटेकई गांव में है। बेलाटेकई के रहने वाले कुछ लोगों ने कानूनगो, लेखपाल से सांठगांठ कर उसे मृत दिखाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली। जमीन अप्रैल 2024 में लिखाई गई। जानकारी होने पर बेलाटेकई पहुंचकर जमीन लिखाने पर नाराजगी जताई तो उसके साथ मारपीट की गई।

थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर बेलाटेकई गांव की रहने वाली शकुंतला देवी, उनके बेटों उमेशचंद्र, दीपचंद्र गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, ज्ञानचंद्र, विपिनचंद्र, बेटी शालिनी और हल्का लेखपाल संतोष त्रिपाठी, कानूनगो नाम पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।