रायबरेली - वसालत नगर प्राथमिक विद्यालय को निपुण विद्यालय सम्मान

रायबरेली - वसालत नगर प्राथमिक विद्यालय को निपुण विद्यालय सम्मान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने दिया प्रशस्ति पत्र

महराजगंज, रायबरेली- प्राथमिक विद्यालय वसालत नगर, अमावां को सत्र 2024-25 के लिए 'निपुण विद्यालय' का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमील शम्सी द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक महताब खान को दिया गया।प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए वक्फ मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके नए प्रयासों के लिए समय-समय पर सम्मानित करती है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महताब खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी सफलता को बिना संघर्ष के प्राप्त करना संभव नहीं है। संघर्ष से व्यक्ति के अंदर सीखने की ललक पैदा होती है, जिससे नई क्षमताएं विकसित होती हैं और समस्याओं को सुलझाने के नए तरीके सृजित होते हैं। उन्होंने बताया कि मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने से हमें अपनी सीमाओं और क्षमताओं का बेहतर आकलन करने का अवसर मिलता है। महताब खान को यह सम्मान मिलने के बाद अमावां के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया और मंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने महताब खान को बधाई भी दी। बधाई देने वालों में RSM के अध्यक्ष एवं मंत्री, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने महताब खान की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।