रायबरेली-ऊंचाहार में आईटीआई कालेज में मददाता पुनरीक्षण अभियान शुरू:एसडीएम ने युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

रायबरेली-ऊंचाहार में आईटीआई कालेज में मददाता पुनरीक्षण अभियान शुरू:एसडीएम ने युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊँचाहार (रायबरेली)- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार को ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खोजनपुर स्थित आईटीआई कॉलेज में 'विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026' का भव्य शुभारंभ किया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (वोटर लिस्ट) को अपडेट करना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी (SDM) राजेश कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शम्भू शरण पाण्डेय और लेखपाल प्रमोद गुप्ता उपस्थित रहे। अधिकारियों ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं और नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी।एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह विशेष अभियान 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक चलाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।नायब तहसीलदार शम्भू शरण पाण्डेय ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना और मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर कॉलेज के स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।