Raebareli:जन्माष्टमी के पर्व पर गौवंशो की पूजा कर गौशालाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

Raebareli:जन्माष्टमी के पर्व पर गौवंशो की पूजा कर गौशालाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484

रायबरेली जिला प्रशासन इस बार जन्माष्टमी के पर्व पर गौ वंशो की पूजा से लेकर गौशालाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के साथ ही उन्हें सजाने के निर्देश दिया है।इसकी जिम्मेदार सदर के उपजिलाधिकारी को सौंपी गई है।वो सुबह से अपने मातहतो के साथ 74 गौशालाओं में जाकर वंहा मौजूद 17 हजार गौवंशो को गुड़ व केले खिलाकर साथ ही गौशालाओं में प्रकाश पेयजल व साफ सफाई की व्यवस्था को भी परख रहे है और कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश भी दे रहे है।लेकिन जिला प्रशासन अगर इस पर लगातार ध्यान देता तो इन गौशालाओं में भूख व प्यास व बीमारी से होने वाली गौवंशो की हालत कभी खराब न हो लेकिन एक दिन इन गौशालाओं पर ध्यान देकर जिला।प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाकर इतिश्री कर रहा है।