रायबरेली-एक साल से कोतवाली का कार्य भार संभाल रहे निरीक्षक संजय कुमार का तबादला,,,,,

रायबरेली-एक साल से कोतवाली का कार्य भार संभाल रहे निरीक्षक संजय कुमार का तबादला,,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार- रायबरेली- एक साल से कोतवाली का कार्य भार संभाल रहे निरीक्षक संजय कुमार का तबादला हो गया है। उनके बिदाई समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने नम आँखों से बिदाई दी। 
       पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने शनिवार को ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का तबादला अपराध शाखा के लिए किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र के ईश्वरदासपुर हाल्ट स्टेशन के पास फतेहपुर जनपद के कोतवाली नगर के तारावती का पुरवा निवासी हरिओम की स्थानीय लोगों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर देने के बाद की गई है। 
शनिवार की शाम करीब 6 बजे कोतवाली प्रभारी के कक्ष में उनका बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथी पुलिसकर्मियों और जनप्रतिनिधि समेत क्षेत्रीय लोगों ने उनको फूल माला पहनाया, प्रतीकात्मक चिन्ह भेंट कर उन्हें नम आँखों से भाव भीनी बिदाई दी। इस दौरान सभी के ज़ुबान से उनके प्रशंसनीय कार्य ओर मिलनसार होने की सराहना सुनी गई। कोतवाल संजय कुमार ने भी अपने कार्यकाल के दौरान जनप्रतिनिधियों , साथी पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया। शाम 6 बजे के बाद वह जिला पुलिस मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। 
बिदाई समारोह में एनटीपीसी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वागीश मिश्रा, उपनिरीक्षक सौरभ मलिक, अभिज्ञान प्रताप सिंह, श्री बाबू, सुजीत यादव, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार सिंह, रमेश चन्द्र, महिला आरक्षी जूही मिश्रा समेत अन्य पुलिस कर्मी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खुर्रमपुर विनय शुक्ल बाबा, मोहम्मद शाहिद, प्रधान प्रतिनिधि बभनपुर सुभाष मौर्या, चांद खान  समेत पत्रकार मौजूद रहे।