महिला संग निजी पल बिताने के लिए बंदी को कार में छोड़ा.हुआ फरार, चाय-समोसा खा रहे थे सिपाही, रिपोर्ट दर्ज

गालीगलौज कर पुलिस कर्मियों को धमकाने के मामले में जेल में बंद एक आरोपी को पेशी पर कचहरी ला रहे सिपाहियों ने बड़ी चूक कर दी। बंदी को उसकी करीबी महिला के साथ निजी पल बिताने के लिए प्राइवेट कार में छोड़ दिया।
इसके बाद पास की एक दुकान पर चाय पीने लगे। कुछ देर बाद मौका पाकर बंदी महिला के साथ कार से भाग निकला। आला अधिकारियों को जानकारी हुई तो तीनों सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीमें तैनात कर दीं।
मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी
नरवल पुलिस ने 18 दिसंबर 2023 को नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में शकील अहमद को जेल भेजा था। मामले में उसे सात साल की सजा सुनाई गई थी। वहीं, पुलिस कर्मियों से गालीगलौज कर धमकाने का मामला विचाराधीन है। मंगलवार को शकील की एसीजे जूनियर जेडी कोर्ट में पेशी थी।
पुलिस कर्मियों ने उसे महिला के साथ कार में छोड़ दिया
उसकी सुरक्षा में तीन हेड कांस्टेबल अमित, संदीप और सिराज को लगाया गया था। सूत्रों के अनुसार पेशी के बाद शकील ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से कार से मिलने आई अपनी परिचित महिला के साथ निजी पल बिताने की इच्छा जाहिर की। तीनों पुलिस कर्मियों ने उसे महिला के साथ कार में छोड़ दिया।
आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा
फिर वह खुद कार से दूर चाय समोसा खाने बैठ गए। इस बीच शकील कार समेत कोर्ट परिसर के बाहर से भाग निकला। काफी खोजबीन के बाद कर्मियों ने आला अधिकारियों को सूचना दी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने फोर्स की मदद से कचहरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर की मदद से फरार अपराधी की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाने में उसके
खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने की भी एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी एक रिपोर्ट भेजी जा रही है ताकि उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई हो सके। -श्रवण कुमार, डीसीपी पूर्वी
पेशी के दौरान होता है बड़ा खेल
सूत्रों के अनुसार कचहरी में पेशी के दौरान धन उगाही का बड़ा खेल चलता है। लॉकअप मुहर्रिर स्पेशल मुल्जिम से चार से पांच हजार रुपये लेते हैं। अपराधी कोर्ट परिसर में ही मर्जी से खाते-पीते और मौज लेते हैं। यही नहीं, अलग से रुपये देकर अपनी पत्नियों और प्रेमिकाओं से भी मुलाकात का खेल चलता है।
ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से आरोपी की तलाश जारी
पुलिस की अलग-अलग टीमें शातिर के भागने को संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इनपुट की मदद से फरार अपराधी की तलाश की जा रही है। दो माह पूर्व कोर्ट में पेशी के दौरान शातिर लुटेरा आरिफ उर्फ माठा से भाग निकला था। तीन पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हालांकि, उसे उसी रात हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया था।



