रायबरेली- भ्रष्टाचार:करोड़ों की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क और नाली चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

रायबरेली- भ्रष्टाचार:करोड़ों की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क और नाली चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ईओ ने नोटिस जारी कर मामले किया इतिश्री, 

ऊंचाहार, रायबरेली- सरकारी की जीरो टॉलरेंस नीति की नगर पंचायत का एक ठेकेदार धता बताकर भ्रष्टचार की सीढियां चढ़ रहा है। नगर में विकास कार्यों के लिए नाली सड़क निर्माण में ठेकेदार ने मानकों अनदेखी कर कार्य करवा दिया। इसमें अधिशाषी अधिकारी नोटिस देकर मामले में इतिश्री कर दी।
        दरअसल ऊंचाहार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 03 मजहरगंज में करोड़ों की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क और कवर्ड नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।  इस नाली निर्माण में ठेकेदार ने पुरानी और पीली ईंटों और घटिया मसाले का इस्तेमाल कर कार्य लगभग पूर्ण कर दिया। इस कार्य में जमकर बंदरबांट किया गया है। इस मोहल्ले में रेलवे क्रॉसिंग मस्ज़िद के बगल से होते हुए नगर की सीमा तक एक करोड़ से अधिक की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क और कवर्ड नाली कार्य कराया गया है । कुछ दिन पूर्व ही दिनों में नालियां क्षतिग्रस्त हो गई। इंटरलॉकिंग सड़क ईंटें टूटने लगी हैं। इस खेल में अधिशाषी अधिकारी सिकंदरदित्य को शुरुआत से घटिया कार्य की सूचना थी किन्तु उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो अधिशाषी अधिकारी सिकंदरदित्य ने मात्र नोटिस जारी करने के बात बोलकर मामले में इतिश्री कर ली। नगर में हुआ यह घटिया कार्य सरकारी धन की बर्बादी का प्रमाण है। चछ