रायबरेली - ग्राहक ने कैशियर पर लगाया कार्य न करने व अभद्रता का आरोप

रायबरेली - ग्राहक ने कैशियर पर लगाया कार्य न करने व अभद्रता का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

कई बार पासबुक प्रिंट कराने के लिए बैंक कैशियर द्वारा कल आने के लिए कह कर कार्य को जाता है टाला: ग्राहक

शिकायत करने पर कैशियर द्वारा की जाती है अभद्रता: ग्राहक सुधीर

खीरो , रायबरेली- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा भीतरगांव के कैशियर ओम प्रकाश सिंह पर स्थानीय युवक सुधीर शुक्ला ने पासबुक प्रिंट करने के लिए लगातार कल को बुलाने के लिए व अपनी बात कहने पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। 
भीतरगांव के हथीगवां निवासी सुधीर शुक्ला ने बताया की मैं अपने पेंशनियर पिता जी की चेक लेकर स्थानीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा भीतरगांव में पंहुचा, कैश लेने के पश्चात जब मैं कैशियर ओमप्रकाश सिंह से अपने पिताजी की पासबुक को प्रिंट करने के लिए बोला तो उन्होंने पासबुक प्रिंट करने से मना कर दिया और कल के लिए आने को बोला। सुधीर शुक्ला ने बताया ओमप्रकाश सिंह द्वारा इस तरह कई बार मेरे साथ किया जा चुका है, मैं जब कैशियर से बोला कि आप हमारी सेवा के लिए बैठे हैं, आपको हमारा काम करना ही पड़ेगा, तो कैशियर ओमप्रकाश सिंह ने कहा जहां भी शिकायत करनी हो कर लो जाकर मैं तुम्हारी पासबुक प्रिंट न नहीं करूंगा, फील्ड मैनेजर के द्वारा हस्तक्षेप करने व फील्ड मैनेजर के द्वारा ही मेरी पासबुक को प्रिंट किया गया। सुधीर शुक्ला ने कहा कि कैशियर द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत में बैंक के उच्च अधिकारियों से करूंगा क्योंकि बैंक के ग्राहकों के साथ कर्मचारियों का यह व्यवहार कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।