भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश की मांग, भारत सरकार को काशी के संतो ने लिखा पत्र

वाराणसी। अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिथा को लेकर 15 जनवरी से आयोजन शुरू हो जाएंगे। वही 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। ऐसे में काशी के संतो ने 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन पर सार्वजनिक अवकाश किए जाने की मांग किया है। अखिल भारतीय संत समिति की तरफ से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश किए जाने की मांग को लेकर भारत सरकार को पत्र लिखा गया है। अपने इस मांग पत्र में अखिल भारतीय संत समिति ने भारत सरकार से मांग किया है कि भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए देश में सार्वजनिक अवकाश किया जाए।



