रायबरेली - सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे किसान की लापरवाही दूसरे किसान को बड़ी भारी, हुआ हजारों का नुकसान

रायबरेली - सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे किसान की लापरवाही दूसरे किसान को बड़ी भारी, हुआ हजारों का नुकसान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू )
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजियापुर मजरे शेखपुर समोधा गाँव में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक किसान के द्वारा अपने खेत की पराली जला दी गई। जिसका खामियाजा उसके पड़ोसी दूसरे किसान को हजारों के हुए नुकसान को लेकर भुगतना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा शेखपुर समोधा के मजरे खालेगांव निवासी पुनवासी पुत्र स्व० सुखलाल के द्वारा  गजियापुर गांव में मशीन से अपने खेत कटवाए गए थे। बृहस्पतिवार को उन्होंने अपने खेतों में मौजूद पराली में आग लगाते हुए सरकार के आदेशों की धज्जियां तो उड़ाई ही, साथ-साथ उनके इस लापरवाही पूर्ण कार्य से उनके खेत के बगल में स्थित पड़ोसी किसान गंगाबिशुन पुत्र अंगद निवासी मेहरबान खेड़ा की खड़ी धान की फसल में आग लग गई। जिसमें उक्त किसान की लगभग 15 विसुवा धान की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर मौजूद आसपास के ग्रामीण और किसान तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, नहीं तो अन्य किसानों की फसल भी आग की चपेट में आ जाती। किसान राम सेवक ने बताया कि उनकी फसल कटी हुई पड़ी थी। जिसमे लगभग दो-तीन खाट उनकी भी फसल आग की चपेट में आ गई है। यह घटना कहीं न कहीं किसान पुनवासी की लापरवाही को पूर्ण रूप से दर्शाते हुए सरकार के द्वारा जारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है।