Raibareli-11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन

Raibareli-11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ शाखा- रायबरेली की बैठक जिला मुख्यालय पर की गई जिससे संगठन के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण एवं जनपद के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे  बैठक में समितियों एवं कर्मचारियों से संबंधित ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए मुख्य रूप से ग्यारह (11) सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया उक्त के क्रम में श्रीमान् सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रायबरेली/अमेठी, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रायबरेली एवं जिला प्रबंधक पी.सी.एफ. रायबरेली आदि अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया संगठन की 11 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने की अपेक्षा की गयी है। अन्यथा की स्थिति में संगठन को अपनी मांगों के लिए अगली रणनीति पर विवश होना पड़ेगा।