रायबरेली - हाईवे पर चोरों का आतंक, खड़े कंटेनर से पार किया डीजल

रायबरेली - हाईवे पर चोरों का आतंक, खड़े कंटेनर से पार किया डीजल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी गुड्डू 
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते बुधवार व बृहस्पतिवार की रात चोरों का आतंक देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार (उत्तराखंड) से डालटनगंज (बिहार) महिंद्रा के ऑटो रिक्शा लेकर जा रहे एक कंटेनर से चोरों ने लगभग 300 लीटर डीजल पार कर दिया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कंटेनर चालक आशुतोष त्रिपाठी पुत्र श्रीकृष्ण निवासी भवानीपुर पोस्ट अनोवी जनपद कन्नौज ने बताया कि वह उक्त मार्ग पर पहुरावा गांव के पास स्थित शिव ढाबा पर 1:30 बजे रात में अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे और खाना खाने के बाद वह गाड़ी में सोने चले गए। जब उन्होंने वहां पर मौजूद चौकीदार से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है, तो उसने कहा कोई दिक्कत नहीं है, आप सो जाइये। लेकिन जब वह सुबह सोकर उठे तो, उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी में डीजल टैंकर की गेज के पास के नट बोल्ट खोलकर चोरो ने पूरा डीजल निकाल दिया। जिसकी सूचना उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय थाने में दी है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर जल्द ही उक्त घटना क्रम में शामिल लोगों को पकड़ा जाएगा।