रायबरेली-मुआवजे की राशि हड़पने में भी बड़ा खेल करने का आरोप,,,

रायबरेली-मुआवजे की राशि हड़पने में भी बड़ा खेल करने का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित बेस कीमती भूमि में अपना नाम दर्ज कराने में ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने खेल नहीं किया , अपितु मुआवजे की करीब डेढ़ करोड़ धनराशि हासिल करने में सेटिंग की है । यह आरोप भूमि के स्वामी के पक्ष में लड़ रहे ग्रामीण का है ।
      क्षेत्र के सवैया हसन गांव निवासी प्रकाश अवस्थी का आरोप है कि उनके गांव के मोहम्मद एकलाख की भूमि संख्या 61/2 में आधे भाग के हिस्सेदार थे , किंतु उनके हिस्से की भूमि को गलत तथ्यों के आधार पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश सिंह और उनके भाई राजेश सिंह ने अपने नाम दर्ज करा लिया था । जिसके आधार पर दोनों भाइयों ने राजमार्ग चौड़ीकरण में एन एच ए आई से करीब एक करोड़ 35 लाख रुपए  मुआवजा हासिल कर लिया । जबकि चकबंदी ऑफिस से दोनों भाइयों का नाम आधे भाग से खारिज कर दिया गया था और मुआवजा ने निर्गत करने का लिखित अनुरोध जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी से किया जा चुका था । आरोप है कि  इसके बावजूद पूर्व प्रमुख और उनके भाई ने सेटिंग करके मुआवजा की राशि हासिल कर ली है । अब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा है तो मुआवजा की राशि की रिकवरी की संभावना बनी है ।