रायबरेली-बकरी खेत में जाने को लेकर हुए विवाद में महिला को पीटा

रायबरेली-बकरी खेत में जाने को लेकर हुए विवाद में महिला को पीटा

-:विज्ञापन:-





   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली। खेतों में बकरी छोड़कर फसल बर्बाद करने के आरोप में एक ही परिवार के लोगों ने महिला पिटाई कर दी। महिला ने आशंका जताई है उसके ऑपरेशन के घाव में चोट आई है। परेशान महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। 
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सरेनी का है। गाँव की रहने वाली सीमा का कहना है कि वह शनिवार को अपने घर के पास खड़ी थी । तभी गाँव की ही एक महिला आई और गाली गलौज करते हुए आरोप लगाने लगी  उसके खेतों में बकरी गई है जिसके चलते उसकी फसल बर्बाद हो गई । आरोप है कि महिला ने जब इसका विरोध किया तो महिला और उसके पति समेत एक अन्य व्यक्ति लामबंद हो गए ओर तीनों ने मिलकर पीड़िता सीमा के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात घूंसो से पिटाई कर दी। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर उसकी जेठानी ने बीच बचाव किया। सीमा का कहना है कि करीब एक माह पूर्व उसका गुर्दे का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। आशंका है कि उसके घाव में चोट आई है। पीड़िता कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराने की माँग की है। 
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।