रायबरेली- लैपटॉप चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली- लैपटॉप चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - कार से लैपटॉप चोरी करने वाले को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है ।चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस ने यह गिरफ्तारी क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास की है।
       दो दिन पूर्व नगर के बस स्टेशन के पास रहने वाले विजय शुक्ला के गैरेज के सामने खड़ी कार से लैपटॉप चोरी हुआ था। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई थी। दिनदहाड़े हुई घटना की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू की तो लैपटॉप चोरी करने वाले विवेक कुमार तिवारी निवासी मुराई की बाग कोतवाली डलमऊ को पुलिस ने क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी हुआ लैपटॉप भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को जेल भेजा गया है।