रायबरेली- ऊंचाहार के गोकना घाट पर 20 से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन,,,,,

रायबरेली- ऊंचाहार के गोकना घाट पर 20 से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन,,,,,

-:विज्ञापन:-





  रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट पर की तपस्थली गोकना घाट पर हो रहा है भारी मूर्ति विसर्जन अब तक 20 से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन मुख्य प्रतिमा के साथ तीन से पांच से साथ मूर्तियां रहती हैं उक्त अवसर पर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव को गिरजा शंकर त्रिपाठी वीडियो अनिल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार संजय सिंह संजय कुमार राजस्व निरीक्षक चन्द्र कुमार दीक्षित डॉक्टर शिव त्रिपाठी हल्का दरोगा कमल सिंह  क्षेत्रीय लेखपाल पंकज वर्मा प्रधान प्राथमिक बृजेश यादव नो नाविक गोताखोर अमित निषाद रामकुमार निषाद गोलू निषाद रामस्वरूप निषाद रामबाबू निषाद , सफाई कर्मी सहित अनेको विभाग विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे