रायबरेली-जिला पंचायत सदस्य ने दलित बस्ती में किया शरबत वितरण,,,

रायबरेली-जिला पंचायत सदस्य ने दलित बस्ती में किया शरबत वितरण,,,

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ने अपने क्षेत्र की दलित बस्ती में जाकर ग्रामीणों में नींबू चीनी शरबत का वितरण किया और पूजा अर्चना की ।
      मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र के गांव पिपरहा की दलित बस्ती में स्टाल लगाया और नींबू चीनी मिश्रित शरबत का ग्रामीणों में वितरण किया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण बच्चे , बड़े , बुजुर्ग और महिलाएं पहुंची । जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि लोग ऐसे अवसरों पर सार्वजनिक स्थानों पर भंडारा आदि करते है , किंतु इस मंगलवार को हमने नगर से सुदूर ग्रामीण अंचल की दलित बस्ती में जाकर दलितों के बीच पूजा अर्चना और पुण्य शरबत वितरण का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया कि आने वाले जेठ मास के चौथे मंगलवार को ऊंचाहार चौराहा के हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।  जिसका आमंत्रण भी दलित बस्ती के ग्रामीणों को दिया गया है । इस मौके पर प्रमुख रूप से जियालाल यादव , जगशरन यादव , राम सेवक यादव , राम सजीवन साहू , अनिल साहू , श्रीराम यादव ,बाबू यादव , तेजभान यादव आदि मौजूद थे ।