रायबरेली-कुम्हड़ा वीर बाबा प्रांगण में विशाल भण्डारे का आयोजन

रायबरेली-कुम्हड़ा वीर बाबा प्रांगण में विशाल भण्डारे का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

शिवगढ़ -रायबरेली -शिवगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम राजापुर कसना में कुम्हड़ा वीर बाबा मंदिर प्रांगण पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया । बीते कई दिवसों से प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन पण्डित सुशील कुमार मिश्र उर्फ जिद्दी बाबा द्वारा किया जा रहा था । गौरतलब है कि वर्षभर ग्रामवासियों व अन्य सहयोगियों द्वारा मंदिर के निकट विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते रहे हैं । कुम्हड़ा वीर बाबा से ग्राम राजापुर ही नहीं अपितु आसपास के गाँवों के लोगों की आस्था जुड़ी है । इस मौके पर रामराज सिंह (पूर्व प्रधान), रामहर्ष पांडे , शिवशंकर पांडे, रामबरन पांडे, प्रेम नारायण मिश्रा ,भवानी प्रसाद अवस्थी , राम सागर मिश्र ,हिमांशु तिवारी ,त्रिभुवन पांडे ,राम अभिलाष पांडे, अशोक पांडे, राजकुमार पांडे, बीरेंद्र पांडे ,सुरेश अवस्थी, गुड्डू अवस्थी, रमाशंकर मिश्रा, हरिकेश सिंह ,गोकरन मौर्य, रामसुख गुप्ता, शिवा अवस्थी, नितिन पांडे, शिवलोक पांडे , मोहित पांडे आदि मौजूद रहे ।