रायबरेली-विधायक मनोज कुमार पान्डेय नें सवैया हसन स्थित कार्यालय पर पाल समाज की बैठक,,,,

रायबरेली-विधायक मनोज कुमार पान्डेय नें सवैया हसन स्थित कार्यालय पर पाल समाज की बैठक,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-सोमवार को क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय और भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव पाल की मौजूदगी में सवैया हसन स्थित कार्यालय पर पाल समाज की बैठक की गई।
      बैठक में सर्वप्रथम अहिल्या बाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पाल समाज के लोगों शामिल हुए। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीरामपाल ने कहा कि विधायक मनोज कुमार पाण्डेय एक मात्र ऐसे विधायक हैं जिन्हें पाल समाज की चिन्ता है। जो सदन में बैठकर पाल समाज के लोगों के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ और विकास की बात करते हैं। इसलिए पूरे पाल समाज के लोगों को एकजुट होकर विधायक के साथ रहना है। विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि पाल समाज के लोगों से उनका हमेशा से लगाव रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पाल समाज के लोगों के लिए, स्वास्थ,शिक्षा, रोज़गार समेत विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जायेगा। इसके आगे उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ किया। पाल समाज के लिए एक द्वारा का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल  ने भी पाल समाज के उत्थान की बात कही। पाल समाज के लोगों ने विधायक मनोज कुमार पाण्डेय के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर साथ चलने का संकल्प लिया। 
कार्यक्रम में निगोहां ग्राम प्रधान आशीष तिवारी, मुन्ना लाल पाल, बाबू लाल पाल, सुनील पाल, प्रधान गिरधारी पाल, श्याम लालपाल, राजू पाल, राहुल पाल, खोजनपुर के श्री राम पाल, डॉक्टर राजेन्द्र पाल, महादेव पाल, मोहन पाल,रामखेलावन पाल, अनिल पान्डेय,अरूण पान्डेय, शिवपूजन समेत सैकड़ों पाल समाज के लोग मौजूद रहे।