रायबरेली-तालाब में मछली का शिकार कर रहे अधेड़ की वज्रपात से मौत , तीन साथी बाल बाल बचे

रायबरेली-तालाब में मछली का शिकार कर रहे अधेड़ की वज्रपात से मौत , तीन साथी बाल बाल बचे

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - तालाब में मछली का शिकार करने गए अधेड़ की वज्र पात से मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी बाल बाल बच गए हैं ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
     यह घटना गुरुवार की दोपहर बाद हुई है ।दोपहर बाद पूरे क्षेत्र में बरसात हो रही थी ।इस दौरान क्षेत्र के भागीपुर गांव निवासी चार लोग  रोहनिया ब्लॉक के खान आलमपुर सतहरा गांव के पास स्थित शारदा सहायक नहर के किनारे तालाब में मछली का शिकार करने गए हुए थे। सभी लोग तालाब में मछली का शिकार कर रहे थे, इसी दौरान बरसात के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और गांव के धर्मेश उर्फ छोटू पटेल पुत्र राम लखन (44 वर्ष) की मौत हो गई।  अचानक हुई घटना के बाद उसके साथी भी दहशत में आ गए और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया ।मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।उधर अधेड़ की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली से मौत की सूचना मिली है ,मौके पर राजस्व विभाग की टीम जांच के लिए भेजी गई है। जांच के बाद उसे शासकीय  सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी।