रायबरेली में मेडिकल स्टोर संचालक सरदार समेत 11 के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

रायबरेली में मेडिकल स्टोर संचालक सरदार समेत 11 के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
रायबरेली में मेडिकल स्टोर संचालक सरदार समेत 11 के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-सीएचसी सलोन में दंत चिकित्सक और मेडिकल स्टोर संचालक के बीच हुए विवाद की जांच टीम ने तहकीकात की। बयान दर्ज किए गए और चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक समेत 11 अज्ञात के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

गत बुधवार की दोपहर सीएचसी में तैनात महिला दंत चिकित्सक का चिह्नित मेडिकल स्टोर से दवा लिखने के मामले को लेकर मेडिकल स्टोर संचालक से विवाद हुआ था। मामले में सीएमओ डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर शुक्रवार को ऊंचाहार अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जांच करने सलोन सीएचसी पहुंची। जांच टीम ने पहले दंत चिकित्सक का लिखित बयान दर्ज कराया।
इसके बाद चिकित्सक के वाहन चालक, मेडिकल स्टोर संचालक, सीएचसी स्टाफ और अन्य कर्मियों के भी बयान लिए। वहीं, शाम को उच्चाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गई। देर शाम उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने दंत चिकित्सक की तहरीर पर मेडिकल स्टोर संचालक सरदार व 10 अज्ञात पर छेड़छाड़, धमकी, मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं, मेडिकल स्टोर एसोसिएशन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जांच टीम ने एकतरफा कार्रवाई की है।
कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेश पर सरदार समेत 11 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।