तालाब आवंटन में लाए तेजी , गौशालाओं पर व्यवस्था का रखें ठीक- एसडीएम

तालाब आवंटन में लाए तेजी , गौशालाओं पर व्यवस्था का रखें ठीक- एसडीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- तहसील सभागार में एसडीएम ने लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों के साथ तालाब आबंटन व गौशालाओं की देखरेख के सम्बंध में बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।
मंगलवार को एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने शासन की नियमावली के अनुसार क्षेत्र के रसूलपुर, मिर्जापुर एहारी,रायपुर, खरौली, रोहनियां, खिरोधरपुर, हमीदपुर बड़ागांव समेत दो दर्जन से अधिक गांवों के क्षेत्रीय लेखपालों को तालाब आबंटन की प्रक्रिया पर जोर देने को कहा, इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के लिए चारा, भूसा, आदि व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित, राजस्व निरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी, रत्नाकर शुक्ला समेत लेखपाल मौजूद रहे।