Raibareli-सेना का जवान छुट्टी लेकर बार-बार महिला की लूटता रहा अस्मत

Raibareli-सेना का जवान छुट्टी लेकर बार-बार महिला की लूटता रहा अस्मत
Raibareli-सेना का जवान छुट्टी लेकर बार-बार महिला की लूटता रहा अस्मत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 रायबरेली - सेना का एक जवान छुट्टी लेकर महिला की बार बार अस्मत लूटता रहा महिला के विरोध करने पर शादी का वादा किया फिर वादे से मुकर गया । मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया ,किंतु कार्रवाई नहीं कर रही है । जिससे आजिज आकर आज पीड़िता ने एसपी की चौखट पर पहुच कर न्याय की गुहार लगाई है और न्याय न मिलने पर आत्महत्या की बात कही है दरअसल रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला  शादीशुदा है और उसकी एक बेटी है । महिला का पति करीब एक दशक पहले अचानक लापता हो गया था , तब से महिला अपनी बेटी के साथ अकेली रहती है । महिला का आरोप है कि उसकी बहन के गांव   शेरगंज थाना भदोखर निवासी फौजी सुरेंद्र कुमार से उसकी मुलाकात 2019 में हुई थी । इसके बाद


 फौजी ने उसके साथ शादी करने का वादा करके जबरन संबंध बनाया।  यह क्रम उसका लगातार चलता रहा । वह ड्यूटी से जब जब छुट्टी पर आता था , तो उसके साथ संबंध बनाता रहा । इस दौरान उसने घर के निर्माण के लिए पीड़िता से चार लाख रुपए उधार ले लिया । महिला ने जब उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया । यही नहीं पीड़िता से लिए चार लाख रुपए भी वह वापस नहीं कर रहा है । परेशान होकर महिला ने शहर कोतवाली में उसके विरुद्ध दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज कराया है । पीड़िता का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस उसके विरुद्ध



 कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । जिससे उसकी जान का खतरा बना हुआ है । और उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है । पीड़िता ने मामले में विधिक कार्रवाई के लिए एसपी को शिकायती पत्र भी दिया है । पीड़िता का आरोप है  कि फौजी द्वारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने से वह दो बार गर्भवती हुई थी । पहली बार फौजी ने उसे यह कहकर गर्भपात करवा दिया कि बाद में शादी कर लेंगे । दूसरी बार जब पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोप है कि फौजी ने उसे जबरन गर्भपात की दवा खिला दी , जिससे उसका गर्भपात हो गया । पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुकदमा तीन माह पूर्व पुलिस ने दर्ज तो कर लिया पर कार्यवाही नही कर रही है जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है अगर उसे न्याय न मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।